Tahelka news

www.tahelkanews.com

चोरों ने बड़े शुकून से निकाला ट्रांसफार्मर का कीमती सामान

Spread the love

 

तहलका न्यूज
इकबालपुर..इकबालपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी से चोर अर्धरात्रि विद्युत ट्रांसफार्मर का कीमती सामान निकाल कर ले गए सुबह घूमने निकले ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने घटना जानकारी  संबंधित विद्युत विभाग के जेई को दी। जेई जम्मल सिंह  ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया की बीती रात्रि करीब 12 बजे अचानक लाइट चली गई सुबह तक नहीं आई सुबह जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर नीचे उतरा पड़ा हे ग्रामीणों ने बताया की ऐसा लग रहा हे ट्रांसफार्मर सीड डाउन लेकर नीचे उतरा गया है और चोर बड़े शुकून के से कीमती सामान निकालकर ले गए क्योंकि एक एक पुर्जा अलग लग पड़ा हुआ था ग्रामीणों शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई।

About The Author