
तहलका न्यूज
इकबालपुर..इकबालपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी से चोर अर्धरात्रि विद्युत ट्रांसफार्मर का कीमती सामान निकाल कर ले गए सुबह घूमने निकले ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने घटना जानकारी संबंधित विद्युत विभाग के जेई को दी। जेई जम्मल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया की बीती रात्रि करीब 12 बजे अचानक लाइट चली गई सुबह तक नहीं आई सुबह जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर नीचे उतरा पड़ा हे ग्रामीणों ने बताया की ऐसा लग रहा हे ट्रांसफार्मर सीड डाउन लेकर नीचे उतरा गया है और चोर बड़े शुकून के से कीमती सामान निकालकर ले गए क्योंकि एक एक पुर्जा अलग लग पड़ा हुआ था ग्रामीणों शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..