Tahelka news

www.tahelkanews.com

संस्कृति,संस्कार एवं परंपराओं से जोड़ता है योग.. संजय गर्ग

Spread the love

तहलका न्यूज

भगवानपुर,,, को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को योग सिखाने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को श्वास के साथ योगाभ्यास कराने के बारे में बताया गयाl


बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में भारत विकास परिषद, समर्पण शाखा व विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर के सौजन्य से योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार गर्ग ने बताया कि यहां योग तन को स्वस्थ रखता है, वहीं योग मन को भी प्रसन्न रखता हैl भारत में आदिकाल से चले आ रहे योग को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाईl योग व्यक्ति को भारत की संस्कृति,संस्कार एवं परंपराओं से जोड़ता हैl
योग शिक्षिका गुंजन सैनी ने आसन तथा प्राणायाम की महत्वा को बताते हुए छात्र-छात्राओं को योग अभ्यास भी करायाl
विलेज डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव राज बहादुर सैनी ने बच्चों को बताया कि श्वास के साथ योग करने से व्यक्ति जल्द रोग मुक्त होता हैं। उन्होंने प्रतिदिन योग में सूर्य नमस्कार अपनाने पर ज्यादा जोर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नेत्रपाल ,निखिल अग्रवाल,रीतू ,ललित चौधरी, काजल, आरती राणा , भावना, शील,सैयद त्यागी, बृजमोहन, अशोक समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल जी ने किया l

About The Author