
लियाकत (तहलका न्यूज)
मंगलौर..भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने ग्राम लिब्बरहेड़ी स्थित सोनू पंडित के आवास पर मंगलौर में आगामी उपचुनाव को लेकर जीत की रणनीति तैयार की।जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि इस बार मंगलौर सीट से भाजपा के प्रत्याशी को विजयश्री दिलानी है,जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को एक-एक वोट निकालकर मतदान केंद्र तक ले जाना होगा,ताकि मतदान का प्रतिशत बढे और भाजपा प्रत्याशी यह जीत निश्चित हो सके।जिला महामंत्री प्रवीण संधू,ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,भाजपा नेता डॉ०अनिल शर्मा,चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से चुनाव में लग जाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मंगलौर क्षेत्र लंबे समय से विकास कार्यों के लिए तरस रहा है और यह सुनहरा मौका है जब भाजपा का प्रत्याशी मंगलौर में जीतकर अपना परचम लहराएगा और तभी क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा।इस अवसर पर देवी सिंह राणा,जिला मंत्री तरुण शर्मा,आनंद कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..