Tahelka news

www.tahelkanews.com

कक्षा 12 के बच्चो की लड़ाई पहुंची फायरिंग तक,,पुलिस ने 7 सदस्यो को किया गिरफ्तार,

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा.. झबरेड़ा पुलिस ने महकमा गैंग के 7 सदस्यो को 36घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है जो लड़ाई झगड़े की वीडियो इंस्टाग्राम पर डालकर दहशत फैला रहे थे। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बीते रोज गुलाब सिंह निवासी नई मंडी झबरेड़ा ने आयुष और शिवांश निवासी झबरेड़ा और शंकर चमोली अवनीश कुमार अंकुर निवासी कमेड़ा घर में घुसकर गाली गलौज और जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था ऐसी घटना की  की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने  फायरिंग करने वालो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए झबरेड़ा पुलिस ने घटना स्थल से 07खोखा कारतूस बरामद किए और आसपास लगे सेकडो से अधिक सीसी टीवी कैमरे चेक किए जिसमे एक स्विफ्ट डिजायर कार की जानकारी मिली।  उन्होंने बताया कीआरोपियों की धरपकड़ लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और मुखबिर की सूचना के आधार पर महकमा गैंग के सदस्यो की संलिप्तता सामने आई। साथ ही घटना को अंजाम देने, दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली।

झबरेड़ा पुलिस टीम ने रोशनाबाद हरिद्वार से घटना में शामिल 07 अभियुक्तों शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से अभियुक्त अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01-01 तमंचे व 02-02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह थी घटना की वजह..

12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था व जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे।

शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

*पुलिस टीम*
1- विवेक कुमार- क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- अंकुर शर्मा- थानाध्य़क्ष झबरेडा
3- उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता
4- उ0नि0 रविन्द्र कुमार
5- हे0कानि0 रामवीर सिंह
6- कानि0 रणवीर सिंह
7- कानि0 बलेदव
8- कानि0 सुरेन्द्र
9- हे0कानि0 अशोक- एस0ओ0जी0 रूडकी

About The Author