Tahelka news

www.tahelkanews.com

यह चुनाव कांग्रेस नहीं,बल्कि यहां की जनता लड़ रही है.. मंगलौर क्षेत्र की जनता मुझे अपने परिवार का सदस्य मानकर वोट देती है..निजामुद्दीन

Spread the love

तहलका न्यूज

रुड़की।मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने मोहल्ला पठानपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धमका डराकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है,लेकिन यह चुनाव कांग्रेस नहीं,बल्कि जनता लड़ रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कैबिनेट मंत्री,प्रदेश के तमाम विधायक और मुख्यमंत्री खुद यहां चुनाव प्रचार कर चुके हैं,लेकिन यह चुनाव आम जनता का चुनाव है और आपके समर्थन से कांग्रेस भारी बहुमत से मंगलौर विधानसभा से जीतेगी।काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मेरे पिता और मेरे दादा ने हमेशा मंगलौर क्षेत्र वासियों की सेवा की है और वही सेवा में भी करता चला आ रहा हूं।कहा कि अगर कुछ मेरी सेवा में कमी रही है तो मैं प्रयास करूंगा कि आपकी और अधिक सेवा करने का मौका मुझे मिले।मुझे पता है कि मंगलौर और देहात के लोग मुझे अपना बेटा,भाई और अपने परिवार का सदस्य मानकर वोट देते हैं,जिसका परिणाम आगामी तेरह तारीख को विजय के रूप में सबके सामने आएगा।इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोबदार,डॉक्टर शमशाद अली,जहीर कुरैशी पहलवान,पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम,पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी कलीम अंसारी एडवोकेट,शाह वकार चिश्ती,मरगूब कुरैशी, आदि अनेक नेताओं ने सभा को संबोधित किया।इस दौरान मोहल्ला पठानपुरा के निवासियों ने माला व पगड़ी पहनाकर काजी निजामुद्दीन का अभिनंदन किया और यकीन दिलाया की भारी बहुमत से उनको इस क्षेत्र से जिताकर भेजेंगे।

About The Author