
तहलका न्यूज
झबरेड़ा,,लखनौता चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज रावत ने तेज आवाज करने वाले बिना साइलेंसर की दर्जन से अधिक बाइकों के चालान काटे तथा बिना कागज की कुछ मोटर साइकिल को सीज किया। लखनोता चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया की बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल के चालान काटे तथा बिना कागजों की कुछ मोटरसाइकिल सीज करने की कार्रवाई की गई उन्होंने बताया की तत्काल में क्षेत्राधिकार मंगलौर कार्यालय में जाकर अपनी बाइक को रिलीज करा सकते हैं उन्होंने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा क्योंकि बिना साइलेंसर चलने वाली मोटरसाइकिल से ध्वनि प्रदूषण ज्यादा हो रहा है जो हरिद्वार में एकत्र मोटरसाइकिल से अधिक ध्वनि प्रदूषण हो जाता लखनोता चौकी प्रभारी नीरज रावत ने जल लेने जा रहे हैं कावड़ियों से अपील की है कि साथ में अपने मोटरसाइकिल के कागज लेकर चले और साइलेंसर को न उतारे नहीं तो आपके खिलाफ कानून कारवाई हो सकती है।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन