Tahelka news

www.tahelkanews.com

जल लेने जा रहे कावडियो की बिना साइलेंसर वाली दर्जनों मोटर साइकिल का पुलिस ने भरा चालान 

तहलका न्यूज

झबरेड़ा,,लखनौता चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज रावत ने तेज आवाज करने वाले बिना साइलेंसर की दर्जन से अधिक बाइकों के चालान काटे तथा बिना कागज की कुछ मोटर साइकिल को सीज किया। लखनोता चौकी  प्रभारी नीरज रावत ने बताया की बिना  साइलेंसर की मोटरसाइकिल के चालान काटे तथा बिना कागजों की कुछ मोटरसाइकिल   सीज  करने की  कार्रवाई की गई उन्होंने बताया की तत्काल में  क्षेत्राधिकार मंगलौर कार्यालय में जाकर अपनी बाइक को रिलीज करा  सकते हैं उन्होंने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा क्योंकि बिना साइलेंसर चलने वाली मोटरसाइकिल से ध्वनि प्रदूषण ज्यादा हो रहा है जो हरिद्वार में एकत्र मोटरसाइकिल से अधिक ध्वनि प्रदूषण हो जाता लखनोता चौकी प्रभारी नीरज रावत ने  जल लेने जा रहे हैं कावड़ियों से अपील की है कि साथ में अपने मोटरसाइकिल के कागज लेकर चले और साइलेंसर को न उतारे नहीं तो आपके खिलाफ कानून कारवाई हो सकती है।

%d bloggers like this: