Tahelka news

www.tahelkanews.com

हरियाणा नंबर के वाहन से  टकराई दो युवकों की बाइक.. एक की मौत दूसरा घायल..

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..कावड़ देखने गए बेहेडेकी निवासी दो यूवको की मोटर साइकिल हरियाणा नंबर  की वाहन से टकरा गई जिसमे एक युवक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार अमित पुत्र ओमपाल तथा विक्की पुत्र तेल्लूराम बीती शाम अपनी मोटरसाइकिल से कावड़ मेला देखने हरिद्वार जा रहे थे जैसे ही दोनों बेल्डा के नजदीक पहुंचे तो हरियाणा नंबर के वाहन से  उनकी बाइक टक्कर हो  गई जिसमें अमित पुत्र ओमपाल की मौत हो गई और विक्की तेलकुराम गंभीर रूप सेवघायल हो गया घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है सड़क हादसे की  सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया बताया जाता है कि मौका देखकर हरियाणा वाहन सवार  भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही हे

%d bloggers like this: