Tahelka news

www.tahelkanews.com

तमिलनाडु में प्रतिभाग कर विजयी हुए कैडेट्स का गर्मजोशी से हुआ स्वागत,, प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मेडल देकर विजेताओं को किया सम्मानित

 

 

तहलका न्यूज

रुड़की।बटालियन परिसर में कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग प्रतियोगिता,तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में प्रतिभाग कर विजयी हुए कैडेट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।हर्ष व्यक्त कर कहा गया कि कि 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी,रुड़की के एनसीसी कैडेटस लगातार एनसीसी गतिविधियों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और समूचे राष्ट्र में अपना व रुड़की नगर का नाम रोशन कर रहे है।इसी क्रम में एनसीसी के इंटर डायरेक्टरेट शूटिंग चैंपियनशिप कैंप का आयोजन तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में किया गया था।उक्त कैंप में उत्तराखंड निदेशालय से 16 कैडेट्स चयनित होकर प्रतिभाग करने गए थे,जिसमें 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी,रुड़की के चार कैडेटस क्रमशः अंडर ऑफिसर अनमोल चौहान (बीएसएम पीजी कॉलेज,रुड़की) 22 एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान व सिल्वर मेडल विजेता,कैडेट नित्या सारस्वत (सेंट एंस सिनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की) 22 एयर पिस्टल शूटिंग महिला वर्ग में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर रुड़की नगर का मान बढ़ाया है।उक्त् कैंप में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर,रूड़की के एनसीसी कैडेट सार्जेंट अनंत चौहान ने इसी वर्ष कोलकता में आयोजित की जाने वाली “जीवी मावलंकर-2024 शूटिंग प्रतियोगिता” में चयनित होकर विद्यालय एवं 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की का नाम रोशन किया है व इसके अतिरिक्त कैडेट छवि (भगवान शंकर इंटर कॉलेज,तुगलपुर) ने 22 एयर राइफल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।बटालियन के ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर द्वारा बताया गया कि कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा आज बटालियन में तीनों विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा कहा गया कि एनसीसी के माध्यम से देश के होनहार युवा कैडेट भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना लेकर राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।एनसीसी युवाओं को सेना के साथ संलग्न कर सैन्य प्रशिक्षण के साथ उपयुक्त वातावरण प्रदान कर उनमें गुणों का विकास करता है एवं उनकी नेतृत्व क्षमता,साहस,रोमांच व्यक्तित्व और विचार को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्रभक्ति और देशसेवा की भावना को मजबूत करता है।इस अवसर पर सूबेदार पंकज पाल,हवलदार केशवा नन्द,हवलदार प्रकाश, प्रदीप,दीपक,डीईओ सन्दीप बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: