Tahelka news

www.tahelkanews.com

कारगिल विजय दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत “रंग दे वीर” चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन..

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..5 अगस्त 2024 को 84 उत्तराखंड वाहिनी एन सी सी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल आर. रमेश के निर्देशानुसार श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर, हरिद्वार में “कारगिल विजय दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत “रंग दे वीर” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए पेंटिंग बनाई । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री मैनपाल सिंह ने कैडेट्स को कारगिल युद्ध के बारे में अवगत कराया और बताया कि किस तरह हमारे वीरों ने अपनी जान न्योछावर कर हमारे देश की रक्षा की । कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने अपनी सहभागिता की तथा कार्यक्रम के आयोजन में बटालियन के कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर विद्यालय की कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर ईशा चौधरी,अस्मिता तोमर, वर्षा देवी, अंजलि अग्रवाल ,सूरज चौधरी व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About The Author