Tahelka news

www.tahelkanews.com

आगे पीछे की होड़ में दौड़ रही दो बाइको की चपेट में आया ग्रामीण.. मौत एक घायल

तहलका न्यूज

झबरेड़ा..आगे पीछे की होड़ में अपनी बाइको को दौड़ा रहे दो  युवकों ने  स्कूटी सवार ग्रामीण को अपनी चपेट ले लिया भिडंत इतनी भयंकर थी की बाइक और स्कूटी दोनो बुरी तरह टूट फूट गई और ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

फाइल फोटो  (मृतक)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इकबालापुर स्थित माजरा निवासी सोनू पुत्र मैनपाल (35) स्कूटी पर अनाज रखकर पिसवाने के लिए इकबालपुर की और जा रहा था जैसे ही वह बेहेडकी नजदीक पहुंचा तो आगे पीछे की होड़ लगाकर बाइक दौड़ा रहे युवकों ने ग्रामीण स्कूटी सवार सोनू को भयंकर टक्कर मार दी जिससे सोनू की मौत हो गई और एक बाइक सवार युवक घायल हो गया तथा दूसरा भागने में सफल रहा दोनो बाइक सवार नगला के बताए जा रहे हे। इकबलपुर पुलिस ने दोनों टूटे फूटे वाहनों थाने लाकर खड़ा कर दिया

%d bloggers like this: