तहलका न्यूज
रुड़की,,गन्ना विकास परिषद रुड़की में आज सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एस सीडीआई,, बी.के. चौधरी की अध्यक्षता में तिरंगा प्रतिज्ञा कराई गई । सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हम सबको तिरंगा फहराना चाहिए इससे राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिलती है । एससीडीआई बी.के. चौधरी ने कहा कि गन्ना विकास परिषद रुड़की में गन्ना पर्यवेक्षकों के माध्यम से परिषद क्षेत्र के 226 गांव में जाकर किसानों एवं ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया है । उन्होंने कहा कि तिरंगा हमें राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेरणा देता है । हम सब का मौलिक कर्तव्य है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सबको मिलकर राष्ट्र भक्ति से उत्प्रोत होकर अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए । एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को पूरा करना चाहिए । गन्ना समिति के सचिव सुजयेश चंद्र नवानी ने कहा कि समिति के कर्मचारियों द्वारा सब किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने घरों पर तिरंगा फहराएं एवं तिरंगा यात्रा, तिरंगा प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर राष्ट्रीय पूर्व को नैतिक जिम्मेदारी के साथ मनाएं । इस कार्यक्रम में गन्ना विकास परिषद के समस्त अधिकारी कार्यालय स्टाफ एवं गन्ना समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर शर्मा, सुजयेश चंद्र नवानी सुरेश पवार किरण पाल सिंह मनोज लंबा अमित सैनी राजेश कुमार राजीव कुमार देव ज्योति रमोला रिया यादव पूजा भटनागर , सतीश जोशी, शिव कुमार सैनी , आलोक कुमार, बसंत कुमार, निगम सिंह , बृजनंदन, अमित कुमार सचिन कुमार, प्रमोद , जितेंद्र सिंह, राजेश सकलानी मनोज कुमार, रमेशचंद , दीपक सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा