
तहलका न्यूज़
कलियर,,खानगाह को लेकर झगड़ा कर रहे 6 व्यक्तियों को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कलियर स्थित खानगाह लतीफिया को अपना अपना बताने को लेकर विवाद था पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक विनोद गोला ने झगड़ा कर रहे व्यक्तियो को समझाया लेकिन वह मरने मारने पर उतारू हो गए। पुलिस ने शांति भंग का अंदेशा देखते हुए आधा दर्जन व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01.औरंगजेब पुत्र आफताब उम्र 35 वर्ष निवासी रामपुर मुस्तफाबाद उर्फ गाधारोना थाना को0 मंगलौर जनपद हरिद्वार
02 एहतशाम पुत्र आफताब उम्र 24 वर्ष नि0 उपरोक्त
03 आफताब पुत्र जमशेद उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त
04 मोहम्मद अहमद पुत्र कंवर साहब उम्र 29 वर्ष निवासी उपरोक्त
05.मोहम्मद अहमद पुत्र सूफी मोहम्मद असलम उम्र 28 वर्ष निवासी 113 तोपचिवाड़ा थाना कोतवाली नगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
06 सफी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अजमल उम्र 65 वर्ष निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम*
01. Si विनोद गोला
02 c 833 प्रकाश
03 का0 सुनील
04 हो0गा0 सुशील
05 हो0गा0 सलीम
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..