तहलका न्यूज
कलियर विधान सभा का एक ऐसा गांव जो दर्शाता है 40 वर्ष पहली दास्तान..बच्चो ने कीचड़ से गुजर कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
रुड़की..उत्तराखंड बनने के बाद सभी गांव विकास की राह देखने लगे लेकिन 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी कलियर विधान सभा का ग्राम हलवाहेड़ी आज भी 40 वर्ष पुरानी गांव की दुर्दशा को दर्शा रहा हे टूटी, फूटी सड़को के नए निर्माण की राह देख रहा हे ग्राम हलवाहेडी के ग्रामीणों का कहना हे ही 15अगस्त के दिन भी हमारा गांव गंदगी की चपेट में दिखाई दिया 15अगस्त के दिन नन्हे मुन्हें बच्चो ने कीचड़ के अंदर गुजर कर स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया ग्रामीणों का कहना हे बरसाता का मौसम है हल्की सी बारिश होने के बाद कीचड़ वाले रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है
दुर्भाग्य की बात ये है ब्लॉक कार्यालय से लेकर कलियर विधायक तक इस बदनसीब रास्ते की शिकायत कर चुके है लेकिन रास्ता बनाना तो दूर की बात कोई भी आश्वासन नहीं मिला।ग्रामीणों ने कहा की यदि कीचड़ से भरे रास्ते को शीघ्र नही बनाया गया तो सभी ग्रामीण एकत्र होकर ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे शिकायत कर्ताओं में अफजाल अली इकबाल अहमद तौफिक सलीम,इस्तियाक हाफिज हनीफ हासिम मुबारिक,आदि सैकड़ों ग्रामीणों रहे।
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट