Tahelka news

www.tahelkanews.com

पत्रकार के निर्माणाधीन भवन में पहुंचा एचआरडीए का फर्जी अधिकारी.. निर्माण को बताया अवैध,पुलिस को दी तहरीर

Spread the love

तहलका न्यूज

रुड़की..रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर में बीते रोज एचआरडीए का फर्जी एक फर्जी अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र वर्मा के निर्माणाधीन खेल परिसर मे पहुँचा।बताया जाता है  कि फर्जी अधिकारी ने निर्माण को बिना नक्शे का बताते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया साथ ही निर्माणकर्ता से  नक्शे की कॉपी मांगी लेकिन कॉपी मिल जाने बाद भी फर्जी अधिकारी ने  ने दबाव बनाना चाहा।
जानकारी के अनुसार  रूड़की की गंगनहर कोतवाली की पुरानी तहसील निवासी वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र वर्मा ने कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर देकर बताया कि वह आदर्शनगर में खेल परिसर का निर्माण करा रहे हैं जिसका बकायदा नक्शा भी उनके द्वारा एचआरडीए से पास कराया हुआ है साथ ही निर्माण कार्य भी मानको के अनुसार ही कराया जा रहा है। शनिवार की दोपहर अभिषेक अग्रवाल नामक एक युवक उनके निर्माणाधीन खेल परिसर पर गया और खुद को एचआरडीए का अधिकारी बताया
और जेई अनुज सैनी द्वारा भेजे जाने की बात कही साथ ही
निर्माण को अवैध बताते हुए कहा कि तुम्हारी बहुत शिकायतें आ रही है और निर्माण कार्य में बहुत अनिमियत्ता है। देवेंद्र वर्मा ने आरोपित युवक अभिषेक अग्रवाल के वॉट्सअप पर नक्शे की कॉपी भी भेजी जिसके बाद वह बात करने का दबाव बनाने लगा। पत्रकार ने बाहर होने के कारण बाद में मिलने की बात कही। शाम को पत्रकार देवेंद्र वर्मा एचआरडीए कार्यालय गए जहाँ जानकारी लेने पर पता चला कि अभिषेक नाम का कोई युवक एचआरडीए में कार्य नही करता है। वहीं एचआरडीए के जेई अनुज सैनी का कहना है कि आदर्शनगर न तो उनका कार्यक्षेत्र में आता है और न ही उन्होंने किसी कर्मचारी को भेजा है। उन्होंने कहा कि अभिषेक अग्रवाल नाम का कोई कर्मचारी उनके यहां नहीं है। उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि अगर कोई एचआरडीए का नाम लेकर आता है तो उनसे परिचय पत्र माँगे साथ ही धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस को सूचना भी दें। इंस्पेक्टर आर.के सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित की मंशा फर्जी एचआरडीए कर्मचारी बनकर अवैध उगाही की लग रही है।  वहीं इस मामले को लेकर पत्रकारों ने भी बैठक की और इस पर रोष जताया। पत्रकारों ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी है।

About The Author