Tahelka news

www.tahelkanews.com

भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.

Spread the love

तहलका न्यूज

भगवानपुर,, बी डी इंटर कालेज, भगवानपुर हरिद्वार में *उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की 137 वी जयंती के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण ढंग से स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये lइस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध संचालक एवं राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने *बच्चों को उनके अधूरे संकल्प पूरे करने का संदेश दिया* प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि *पंडित जी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रांत के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के चौथे गृहमंत्री थे l उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई भी लड़ी तथा स्वतंत्र होने के पश्चात देश के विकास में भी योगदान दिया*

  1. 137 वीं जयंती के अवसर पर याद करते हुए शिक्षक रजत बहुखंडी ने कहा कि श्री *गोविंद बल्लभ पंत भारत भूमि के ऐसे सपूत रहे हैं जिन्होंने भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाया जिप है। ऐसे भारत रत्न प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी को भूलाया नहीं जा सकता*
    इस अवसर पर विद्यालय में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl
    *परिणाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता*
    प्रथम स्थान-कु आयशा
    द्वितीय स्थान-कु सादिया
    तृतीय स्थान-देव शर्मा
    *परिणाम चित्रकला प्रतियोगिता*
    प्रथम स्थान-कु वर्षा
    द्वितीय स्थान-कु अनामिका गौतम
    तृतीय स्थान-कु नूरी
    इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल, रजत बहुखंडी ,निखिल अग्रवाल, डॉ विजय त्यागी, पारुल शर्मा, रितु वर्मा ,अर्चना, निधि, पारुल सैनी, संगीता गुप्ता, बृजमोहन, रोहित, वसीम समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author