
तहलका न्यूज
भगवानपुर… जनपद में अपराधीक घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने बिना नंबर की बाइकों का चेकिंग अभियान चला रखा है भगवानपुर के मंडावर,काली नदी, तेज्जूपुर चेकपोस्ट तथा कस्बा भगवानपुर में सघन अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों बिना नंबर की बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की। भगवानपुर पुलिस ने बिना नंबर की वीआईपी वरना कार को अवैध रूप से हूटर बजाने के जुर्म कानूनी कारवाही करते हुए सीज कर दिया बताया जाता है कि कार स्वामी हूटर बजाकर रोब गालिब कर रहा था थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने सभी से अपील की है की बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें और अपनी मोटर बाइसिकल पर नंबर प्लेट लगाकर चले तथा मोटरसाइकिल आदि वाहन संबंधित कागजात अपने साथ रखें।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन