तहलका न्यूज
रुड़की,,भीम आर्मी चीफ सांसद चंद्रशेखर रावण से कांग्रेस के वरिष्ट नेता मोहम्मद अयाज ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और चुनाव सहित कुछ अहम मुद्दो पर बातचीत की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अयाज ने सांसद चंद्रशेखर रावण को अवगत कराया की हरिद्वार के अंदर बहुत सी ऐसी समस्या पनप रही हे। जिन्हें भाजपा सरकार अनदेखी कर रही हे जिन्हें आप संसद में उठाकर उन्हें न्याय हित में ला सकते हैं मोहम्मद अयाज का कहना हे की सांसद चंद्रशेखर रावण न्याय हित के लिए सड़कों से लेकर संसद तक आवाज को बुलंद करते हे। जनता की समस्याओं को निपटारे के लिए धरातल पर कार्य करते हे। मूलनिवास,आरक्षण,किसानो की समस्या,उत्तराखंड हरिद्वार की बहुत समस्याओं को लेकर कई घंटे दोनो नेताओ की वार्ता चली।
More Stories
स्वस्थ शरीर और सुखमय जीवन का आधार है रक्तदान,..सचिन गुप्ता .. एसपी देहात ने पिता काटकर किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
पानी की तेज रफ्तार में बह गए पिता पुत्र और बेटी.. बेटे को बचाने गया था पिता..
प्रत्येक सोमवार को डीएम सुनेगे जनता की समस्या .. जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद..