तहलका न्यूज
रुड़की..मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने मौके पर जाकर शराब की भट्टी पकड़ी हे और 6 हजार किलो से अधिक लहन नष्ट किया हे तथा 65 लीटर कच्ची शराब भी मौके से बरामद की हे। आबकारी टीम की छापेमारी से शराब माफियाओं में दहशत बनी हुई है।
जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया की
आबकारी आयुक्त उत्तराखंड वा जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवैध शराब और गैर स्थानों पर बिक्री की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया जिसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह व सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित की गई हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मंगलौर के झबीरण में दबिश देकर अभियुक्त नरेंद्र से 25लीटर अवैध कच्ची शराब और दिनारपुर में टीम ने मौके पर जाकर भट्टी द्वारा बनाई जा रही कच्ची शराब को अपने कब्जे में लिया बताया की अलग अलग स्थानों से 6 हजार दो सौ किलो लहन कब्जे में लेकर नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया बताया की अवैध मदिरा निर्माण के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। आबकारी टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक डॉ.ज्योति वर्मा प्रधान आबकारी सिपाही,
आबकारी निरीक्षक संजय सिंह रावत,उप निरीक्षक संजय सिंह, रीनू कुमार,मधुर,
इस्तखार,प्रमिल,
पारुल,आबकारी सिपाही मंजू,सिपाही लव शर्मा,सुरेंद्र,तुफालू,सतेंद्र शामिल रहे।
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट