Tahelka news

www.tahelkanews.com

थाना अध्यक्ष झबरेड़ा का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय.. सुभाष नंबरदार

Spread the love

तहलका न्यूज

  1. रुड़की..वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष नंबरदार ने  बताया कि थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा का एक वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष  झबरेड़ा अंकुर शर्मा व्यवहारिक और अपने कार्य को लेकर  लग्नशील रहते हैं

जो समय से क्षेत्रीय जनता की समस्या का निस्तारण करते हैं उनके कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को कोई शिकायत नहीं है उन्होंने बताया कि अधिकतर वाद विवाद के मामलो को उन्होंने अपने स्तर से ही मौके पर निपटाया है सुभाष नंबरदार ने बताया थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा और उनकी टीम बखूबी ड्यूटी को अंजाम देती हैं तथा अपराध को रोकने में भी थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा की कार्यशैली सराहनीय हे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु सुभाष नंबरदार ने उन्हें बधाई दी है

About The Author