तहलका न्यूज
थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गन्ना चरखी आदि व्यापारियों को थाने बुलाकर थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने सभी के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी क्षेत्रीय गन्ना चरखी, भट्ठा स्वामियों और अन्य किराए पर रखने वाले मकान स्वामियों को हिदायत दी कि बाहरी व्यक्तियों को रखने से पहले उसका सत्यापन थाने में जरूर कराले उन्होंने बताया सत्यापन करने से चरखी स्वामियों मकान मालिक को कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है उन्होंने कहा यदि क्षेत्रीय मकान मालिक आदि ने बाहरी व्यक्तियों का किराए पर रखा और उनका सत्यापन नहीं कराया तो जांच के दौरान स्वामियों के ऊपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है तथा इसके अलावा अन्य कानूनी प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा समय-समय पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा यदि बिना सत्यापन के कोई बाहरी व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
हुड़दंग मचा रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार की कानूनी कार्यवाही
झबरेड़ा.. कस्बा झबरेडा क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे शराब पीकर आधा दर्जन से अधिक हुड़दंग मचा रहे युवकों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई जहां लिखा पढ़ी कर पुलिस ने चलानी कार्यवाही की और आगे के लिए हिदायत दी।थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति फैलाने,हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पकड़े गए आरोपित
01. सुभान अहमद पुत्र मौ०इकलाखकस्बा झबरेडा
02. वसीम पुत्र तसीम निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा
03. प्रशान्त कुमार पुत्र अमरीश निवासी कस्बा झबरेडा
04. प्रवेश पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम पांवटी झबरेडा जिला हरिद्वार
05. रवि कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम डेलना झबरेडा हरिद्वार
06. सारिक पुत्र इदू निवासी कस्बा झबरेडा हरिद्वार
07. रोकी पुत्र रोशनदास निवासी ग्राम डेलना झबरेडा हरिद्वार
08. सुमित पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम डेलना झबरेडा
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत