तहलका न्यूज
झबरेड़ा,, खेलते हुए बच्चों की आपसी लड़ाई ने बड़ों को हवालात का मुंह दिखाया पुलिस ने लिखा पढ़ी कर तीन ग्रामीणों को न्यायालय में पेश कर दिया। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोलना में बच्चों की लड़ाई को लेकर पार्टी प्रथम के कुंवर सिंह पुत्र ऋषिपाल,पार्टी द्वितीय के अमित, व सचिन उर्फ विक्की पुत्र बीरम निवासी मौलना के साथ झगड़ा हो गया था,दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया पूछताछ के दौरान ही दोनों पक्ष आपस में फसाद पर उतारू हो गए जिनको काफी समझाया लेकिन नहीं माने किसी संज्ञेय अपराध किए जाने के दृष्टिगत दोनों पक्षों को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में उ.प.मुकेश चमोली
हे.का.सोहन नेगी
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार