Tahelka news

www.tahelkanews.com

सदमे में S.M.O…मेरे साथ मेरे जूनियर ने की हाथापाई गाली गलौज,उच्च अधिकारियों से इंसाफ नहीं मिला तो लूंगा न्यायालय की शरण..एसएमओ

रुड़की.. जब से मेरे साथ मेरे मेरे जूनियर अधिकारी ने हाथापाई और अभद्रता की हे   तब से मुझे गहरा सदमा लगा हे। ये बात सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर ने मीडिया के सामने कही।

सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर  कमल दुआ ने अपने जूनियर, निरीक्षक शाहिद हसन पर हाथापाई ,गाली गलौज का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीते रोज हमें किसी मिल में जाना था जब मैने अपने जूनियर, विपणन निरीक्षक शाहीद हसन को कहा कि

पीड़ित S.M.O कमल दुआ

आप मेरे साथ मिल में चलेंगे तो हम दोनोंमिल मालिक की गाड़ी में बैठकर रवाना हुए ही थे तो उस वक्त मैंने मिल मालिक को कहा कि आप मेरे मोबाइल से चलते हुए मिल की वीडियो बनाकर देंगे ताकि मिल चलने की वीडियो मै अपने उच्च अधिकारियों को भेज सकूं। इस बात को लेकर मेरे जूनियर, विपणन निरीक्षक शाहीद हसन ने मुझे कहा कि मुझे पागल के साथ नहीं जाना है और अपने कार्यालय वापस आ गए उन्होंने यह भी बताया कि जब हम लोग कार्यालय में बैठे हुए थे तो विपणन निरीक्षक शाहीद हसन ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और हाथापाई करने पर भी उतारू हो गए यह नजारा वहां पर मौजूद श्रमिकों सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी देखा। सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर कमल दुआ ने कहा कि विपणन निरीक्षक द्वारा मेरे साथ की गई अभद्रता को लेकर मैंने उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है उन्होंने कहा कि मैं खुद जाकर भी उच्च अधिकारियों से मिलूंगा उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं न्यायालय की शरण लूंगा।

सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर. सरिता

 

जब इस संबंध में सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर सरिता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना के दिन तबीयत खराब हो जाने के कारण कार्यालय से अवकाश ले रखा था पूरी तरह से मारपीट गाली गलौज का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है

%d bloggers like this: