
तहलका न्यूज
झबरेड़ा…ग्राम धर्मपुर में स्वर्गीय प्रधान रामपाल की बरसी पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई ग्रामीण, क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर परिजनों ने माल्यार्पण किया माल्यार्पण के समय सभी की आंखें नम हो गई स्वर्गीय प्रधान रामपाल के पुत्र किसान नेता पदम सिंह भाटी ने कहा है जबसे पिताजी हमसे बिछड़े हे जीवन जीना कठिन हो गया है पिताजी समय समय पर जीने की राह दिखाते थे मूर्ति स्थापना के मौके पर डॉक्टर अनिल,सागर सिंह विजय शास्त्री,प्रधान जय सिंह,प्रधान अरविंद, विनोद कुमार,सतीश कुमार,आदि सेकडो किसानों ने कहा कि स्वर्गीय प्रधान रामपाल बहुत ही नेक दिल इंसान थे किसानों, मज़दूरों,और गरीबों के साथ खड़े रहते थे उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किए,
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस