Tahelka news

www.tahelkanews.com

पहली बरसी पर स्व.प्रधान रामपाल की हुई मूर्ति स्थापित,माल्यार्पण के समय परिजनों की आंखें हुई नम

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा…ग्राम धर्मपुर में स्वर्गीय प्रधान रामपाल  की बरसी पर उनकी  मूर्ति स्थापित की गई  ग्रामीण, क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर परिजनों ने माल्यार्पण किया माल्यार्पण के समय सभी की आंखें नम हो गई स्वर्गीय प्रधान रामपाल के पुत्र किसान नेता पदम सिंह भाटी ने कहा है जबसे पिताजी हमसे  बिछड़े हे जीवन जीना कठिन हो गया है पिताजी समय समय पर जीने की राह दिखाते थे  मूर्ति स्थापना के मौके पर डॉक्टर अनिल,सागर सिंह विजय शास्त्री,प्रधान जय सिंह,प्रधान अरविंद, विनोद कुमार,सतीश कुमार,आदि सेकडो किसानों ने कहा कि स्वर्गीय प्रधान रामपाल बहुत ही नेक दिल इंसान थे किसानों, मज़दूरों,और गरीबों के साथ खड़े रहते थे उन्होंने किसानों की  समस्याओं को लेकर आंदोलन भी किए,

About The Author