Tahelka news

www.tahelkanews.com

ट्रेक्टर की ओवर लोडिंग, रॉयल्टी दिखाने की बात कह रहे थे पत्रकार …ट्रैक्टर स्वामी  ने की ऑडियो क्लिप वायरल 

Spread the love

तहलका न्यूज.

रुड़की..हरिद्वार के बहदराबाद में कुछ लोग  पत्रकार के नाम से रेत बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की ओवरलोड  व रॉयल्टी दिखाने की बात फोन पर कर रहे थे ट्रैक्टर स्वामी ने पत्रकारों द्वारा ओवरलोड व रॉयल्टी दिखाने की बात कह रहे थे जिसे ट्रेक्टर स्वामी ने क्लिप  सोशल मीडिया पर वायरल किया है ट्रैक्टर ट्राली स्वामी का कहना है कि कुछ लोग पत्रकार का नाम लेकर ओवरलोडिंग रॉयल्टी  दिखाने की बात करते हैं जबकि उनका अधिकार नहीं है उनका अधिकार सिर्फ समाचार लिखना है पीड़ित का कहना हे लगातार इस तरह की घटनाएं लोग पत्रकार का नाम से करते रहते हे पीड़ित ने ये भी कहा कि लगातार इस तरह की घनाओ से मानसिक संतुलन बिगड़ता हे उन्होंने फोन पर  की ओवरलोडिंग रॉयल्टी दिखाने की बात कहने वालो की शिकायत  न्यायालय से की हे

पीड़ित का कहना हे कि कुछ लोगों ने पत्रकार के नाम पर अवैध वसूली का धंधा बनाया हुआ है, हरिद्वार प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाए । कुछ लोग ट्रैक्टर को रोकर उनसे पेपर मांगते हैं रॉयल्टी चेक करते हैं नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को सीज़ कराने की धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं जिसका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया भी हमने सोशल मीडिया पर वायरल किया हे।

About The Author