Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीडीसी सदस्य के आवास पर लगा चिकित्सा शिविर,सेकडो लोगो ने कराई जांच

झबरेड़ा..

सनशाइन हॉस्पिटल द्वारा बीडीसी सदस्य अंकित त्यागी बेहडेकी सैदाबाद के आवास पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर झबेरड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा व समाज सेवी सुभाष नंबरदार ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और फीता काटकर  कैंप का शुभारम्भ कर  रक्तदान भी किया शिविर मे बडी संख्या मे रोगियो का ब्लडप्रेसर और ब्लडशुगर साथ ही ईसीजी इत्यादि की जांचकर निःशुल्क दवाइयां दी गई।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि बीडीसी सदस्य द्वारा यह कार्य सराहनीय है।

शिविर में परामर्श देनें के लिए डॉ. हेमेंद्र सिंह (जनरल फिजिशियन)
, एवं डॉ दीक्षा चौहान (फिजिशियन) डॉक्टर नितेश महेश्वरी, वैभव शर्मा,आयुषी शर्मा,प्रियंस सैनी,अंकित कुमार,उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: