झबरेडा…एक पेट्रोल सेल्समेन फर्जी मैसेज के द्वारा ठगी का शिकार हो गया हे पीड़ित ने सीओ मंगलौर से न्याय की गुहार लगाई हे।
जानकारी देते हुए इकबालपुर स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन विनोद कुमार ने बताया कि एक अजनबी व्यक्ति अपने वाहन के अंदर करीब साढ़े पांच हजार रुपए का पेट्रोल डलवाया जब उससे पैसे मांगे तो उसने अकाउंट नंबर में डालने की बात कहीं सेल्समैन ने बताया कि मैं पेट्रोल स्वामी का खाता नंबर दे दिया पीड़ित ने बताया कि पैसे भेजने का फर्जी मैसेज दिखा कर ग्राहक चलता बना जब पेट्रोल स्वामी ने खाता में पैसे न आने की बात कही तो मैने उक्त ग्राहक द्वारा दिए गए नम्बर पर बात करनी चाही लेकिन उसने फोन बन्द कर लिया।
पीड़ित विनोद सेल्समेन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर से न्याय की गुहार लगाई हे

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार