Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंटर कॉलेज के चौकीदार की मारपीट कर हत्या..पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

देर शाम एक चौकीदार की मारपीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस फूटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाला है।
मिली जानकारी के अनुसार इकबाल उर्फ बाला (70) पिछले काफी समय से इकबालपुर हेरिटेज स्कूल में बतौर चौकीदार कार्यरत था। शनिवार की देर शाम चौकीदार इकबाल डंडा लेकर स्कूल परिसर में टहल रहा था, तभी दीवार फांदकर एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूल प्रांगण में आया और चौकीदार पर डंडे से हमला कर दिया, उक्त व्यक्ति ने चेहरे को ढका हुआ था। उक्त व्यक्ति चौकीदार को अधमरा छोड़कर फरार हो गया। उक्त घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले का पता उस समय चला, जब चौकीदार का पुत्र खाने का टिफिन लेने स्कूल पहुंचा, तो अपने पिता को लहूलुहान हालत में पाया। यह दृश्य देख उसके होश उड़ गए। आनन फानन में युवक ने घटना की जानकारी स्कूल स्वामी के साथ ही पुलिस को भी दी, जिसके बाद ग्रामीण, स्कूल स्वामी व पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान चौकीदार ने दम तोड दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

About The Author