तहलका न्यूज़
भगवानपुर..भगवानपुर पुलिस ने एक वांछित को जिला कारागार के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के घर पर फायरिंग की थी एसएसआई रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी हुकम सिंह निवासी रूहालकी ने तहरीर दी कि दीपक सैनी,वंश धीमान, विशु चौहान,अभिषेक,गौरव पंडित,काका ने हथियारों से लैश होकर घर पर फायरिंग की हे जिसमें वादी के पैरों पर गोली लगी हे पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी एसएसआई बताया कि वांछित की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र से संपर्क कर वांछित दीपक सेनी को जिला हरिद्वार कारागार के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
तजकरा पूछताछ
अभि0 दीपक सैनी उपरोक्त ने पूछने पर बताया अभी कुछ समय पहले ही मैने वर्षा शर्मा नाम की लडकी से लव मैरिज की है मैने रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज की है वर्षा हमारे ही गांव प्रेमराजपुर की है वर्तमान में मै वर्षा के साथ बैबन लाडवा के पास सरदार जी के मकान में रह रहा था वो मकान हम ही खरीदने वाले है मेरे ऊपर काफी मुकदमे हो गये है इसलिये अब मै ये काम छोड कर उत्तराखण्ड से बाहर ही रह रहा था मेरे मुकदमे खत्म होने वाले है इसलिये मैने वारण्ट में हरिद्रार कोर्ट में सरेण्डर किया था फिर मेरी तबीयत ठीक नही चल रही है इसलिये मेरे पिताजी ने मेरी जमानत करा दी थी कल मै जमानत पर छूट कर वापस जा रहा था तो पुलिस ने रास्ते से गिरफ्तार कर लिया मेरी शंशाक के साथ पुरानी दुशमनी चल रही है शशांक ने प्रवेज मुल्ला खानपुर वाले को पीट दिया था प्रवेज से मेरी दोस्ती थी शशांक और रोहित राणा एक साथ के है जिनके द्वारा बाबू मिलट्री उर्फ कुणाल फौजी की हत्या की गई थी जिसका बदला लेने के लिए हमारी दुशमनी और बढ़ गयी दिनांक 6.10.24 को जो घटना हुयी उसमें शशांक दारू पी कर वंश धीमान उर्फ पोचूं को रोज रोज परेशान कर रहा था गाली गलोच कर रहा था वशं धीमान उर्फ पोंचू मेरा दोस्त है वंश धीमान मेरे से इंस्टाग्राम देखकर मिला था वो मुझसे जेल में मिलने भी आता था फिर जब शशांक उसे गाली गलोच करने लगा तो वंश ने मुझे भी बताया था फिर 6.10.24 को शंशाक ने टोल पर मिलने को कहा था की टोल पर ही फैसला होगा शाम 4 बजे का टाइम रखा गया था तो मुझे वंश ने बताया की टोल पर 4 बजे का टाईम है घटना से 02-03 दिन पहले से मै रूडकी ही था मेरी कोर्ट में तारीख थी मै अपनी बहन के घर पर ही रूका हुआ था वंश ने मुझे बताया था की 4 बजे का टाइम है मैने और वंश ने सब लडको को INSTAGRAM ग्रुप पर काल करके बुला रखा था वंश व बिस्सु चौहान ने सहारनपुर से भी कुछ लडको को बुला रखा था घटना के दिन वंश धीमान उर्फ पौचू नि0- पुरानी तहसील रूड़की, काली उर्फ विशू चौहान नि0-पंजनहेडी कनखल, टोनी उर्फ अभिषेक नि0-ग्राम खानपुर हरिद्वार,पीयूष जाट उर्फ पीयूष बालियान,कार्तिक सैनी बाजूहेडी,बिपुल सैनी जस्वावाला,सौरभ सैनी उर्फ लगंडा नि0-छांगा माजरी,राहुल कश्यप उर्फ फक्कड, ,सन्नी कौशिक नि0 राजेन्द्र नगर रूडकी और कुछ लडके अन्य भी आये थे जिनके नाम मैं नही जानता हूँ। फिर हम लोग टोल पर आये शशांक वहा नही आया फिर हम लोगो ने शशांक को फोन किया तो शंशाक ने कहा की घर ही आ जाओ दम है तो फिर हम सभी लोग अपनी अपनी मो0सा0 से व मैं पीयूष जाट द्वारा मंगाई गई काले रगं की एन0एस0 200पल्सर मो0सा0 पर पीयूष जाट के साथ हमने पीयूष की कार व अन्य कार रास्ते में खडी कर दी थी, रुहालकी शशांक के घर पर चल दिये कुछ अन्य लडकों पर भी कार थी जो रास्ते में खडी कर दी थी शशांक छत के ऊपर था फिर नीचे सडक से ही हम लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी हम लोग शंशाक को डराना चाहते थे पर इसी बीच शंशाक का बाप हुकुम सिंह घर के बाहर आ गया और हुकुम सिंह को भी छर्रे लग गये फिर हम लोग वहां से भाग गये।
****पुलिस टीम***
1- उ0नि0 पुनीत दनौषी –थाना भगवानपुर
2-उ0नि0 सुभाष चन्द्र –थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 सन्तोष सेमवाल–थाना भगवानपुर
4 का0 805 प्रदीप गुप्ता–थाना भगवानपुर
5-कानि0 354 उवैदउल्ला –थाना भगवानपुर
6- रि0का0 विजयपाल–थाना भगवानपुर
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी