तहलका न्यूज़
झबरेड़ा..नगर पंचायत झबरेड़ा में अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार दीपक सैनी ने चुनाव को लेकर मोर्चा खोल दिया है उन्होंने अध्यक्ष पद को लेकर जनता के बीच में अपनी आमद शुरू कर दी है दीपक सैनी ने कहा कि घर घर में जिस तरह नगरवासी मेरा स्वागत कर रहे हैं मैं उनका शुक्रगुजार हूँ और दिलों जान से उनके साथ खड़ा रहूंगा उन्होंने बताया कि झबरेड़ा की जनता मुझसे वादा कर रही हे कि कस्बे का चेयरमैन अबकी बार दीपक को बनाना हे उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी योजनाएं जनता के द्वारा तक नहीं पहुंच पाती है एक-एक योजनाओं को जनता के द्वारा तक पहुंचाना मेरा काम रहेगा। उन्होंने बताया नगर पंचायत झबरेड़ा अंग्रेजी शासन काल में बनाई गई नगर पंचायत है जिस तरह से नगर पंचायत में झबरेडा में विकास होना चाहिए था आज तक किसी चेयरमैन ने झबरेड़ा नगर को उसका हक नहीं दिलाया। अध्यक्ष बनने के बाद झबरेडा नगर को उसका पूरा हक दिया जाएगा।और सरकारी योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुंचना हे।
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता