Tahelka news

www.tahelkanews.com

चुनाव को लेकर दीपक सैनी ने खोला मोर्चा .. अध्यक्ष पद को लेकर की जनता के द्वार आमद शुरू,

Spread the love

तहलका न्यूज़

झबरेड़ा..नगर पंचायत झबरेड़ा में अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार दीपक सैनी ने चुनाव को लेकर मोर्चा खोल दिया है उन्होंने अध्यक्ष पद को लेकर जनता के बीच में अपनी आमद शुरू कर दी है दीपक सैनी ने कहा कि घर घर में जिस तरह नगरवासी मेरा स्वागत कर रहे हैं मैं उनका शुक्रगुजार हूँ और दिलों जान से उनके साथ खड़ा रहूंगा उन्होंने बताया कि झबरेड़ा की जनता मुझसे वादा कर रही हे कि कस्बे का चेयरमैन अबकी बार दीपक को बनाना हे उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी योजनाएं जनता के द्वारा तक नहीं पहुंच पाती है एक-एक योजनाओं को जनता के द्वारा तक पहुंचाना मेरा काम रहेगा। उन्होंने बताया नगर पंचायत झबरेड़ा अंग्रेजी शासन काल में बनाई गई नगर पंचायत है जिस तरह से नगर पंचायत में झबरेडा में विकास होना चाहिए था आज तक किसी चेयरमैन ने झबरेड़ा नगर को उसका हक नहीं दिलाया। अध्यक्ष बनने के बाद झबरेडा नगर को उसका पूरा हक दिया जाएगा।और सरकारी योजनाओं को जनता के द्वार तक पहुंचना हे।

About The Author