Tahelka news

www.tahelkanews.com

यात्रियों ने कहा ये सब इंजीनियर की कमी.सरकारी खजाने की दुर्गति ..उखड़ भागे 7 दिन पहले बनाए गए पेंच

Spread the love

सरकारी खजाने की दुर्गति ..उखड़ भागे 7 दिन पहले बनाए गए पेंच

निर्माण विभाग के इंजीनियर की कमी को महसूस कर रहे हे यात्री

तहलका न्यूज़

झबरेडा..इकबालपुर ताशीपुर सड़क मार्ग पर बनाए गए एक सफ्ताह पहले पेंच उखड़ गए हे इसे लेकर यात्रियों ने संबंधित विभाग के इंजीनियर की कमी को महसूस किया हे

यात्रियों का कहना हे कि इकबालपुर ताशीपुर सड़क मार्ग जगह जगह से टूटा  पड़ा था pwd द्वारा कुछ दिन पहले लाखों रुपए की लागत से गड्ढों को भरा गया था बताया जाता हे कि इन गड्ढों को पेंच वर्क भी कहते हे लेकिन वर्तमान में करीब एक सफ्ताह पहले बनाए गए सड़क पर पेंच उखड़ कर कही चले गए हे यात्रियों का कहना हे कि ठेकदार ने कार्य करते समय बहुत लापरवाही की हे लेकिन संबंधित इंजीनियर भी कभी मौके पर दिखाई नहीं दिए जिससे सरकार का खजाना बजरीयो के रूप में सड़क पर बिखरा पड़ा हे यात्रियों ने इकबालपुर ताशीपुर सड़क मार्ग को शीघ्र बनाने की मांग की हे।यात्रियों ने कहा कि सरकारी खजाने के लाखों रुपए विभाग ने सड़क पर बिखेर दिए हे

About The Author