
तहलका न्यूज़
झबरेड़ा…नगर पंचायत झबरेड़ा से अध्यक्ष पद की भावी उम्मीदवार किरण चौधरी ने मोहल्ला खंदक में माता और बहनों से आशीर्वाद लिया।और कहां की आप मुझे बेफिक्र होकर अपना आशीर्वाद दीजिए मैं आपकी बातों पर खरा उतरूंगी।
झबरेडा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी..
किरण चौधरी ने कहा कि मैं स्पेशल महिलाओं के लिए चुनाव मैदान में उतरी हूं। क्योंकि महिलाएं अपने काम में इतनी व्यस्त रहती है कि अपनी समस्या को बताने के लिए उन्हें कही जाना मुश्किल होता है।अबकी बार माता बहनों से आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं। अपनी माता बहनों के आशीर्वाद से अध्यक्ष पद हासिल करूंगी जिससे समय-समय पर सभी अपनी माता और बहनों की समस्या का समाधान कर सकूं।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..