Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर वार्ड नंबर 6 भाई गुलशेर की तैयारी जोरों पर

Spread the love

तहलका न्यूज़

भगवानपुर,,नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड 6 से भाई गुलशेर ने जनता के बीच अपनी आमद शुरू कर दी हे वह जनता की सेवा पहले से ही करते आ रहे हैं  उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा मुख्य कर्तव्य है बातचीत में वार्ड नंबर 6 के सभासद प्रत्याशी गुलशेर ने बताया की पद मिल जाने के बाद जनता की सेवा करने में लगन बढ़ जाती हे सरकारी योजनाओं की जानकरी समय समय पर मिलती रहती है हमारा कार्य रहेगा की सरकारी योजनाओं को जनता के द्वारा तक पहुंचाएं उन्होंने कहा की जनता का हमें प्यार भरपूर मिल रहा है बताया कि अबकी बार जनता ने बीड़ा उठा लिया है कि वार्ड नंबर 6 से व्यावहारिक भाई गुलशेर को ही अपना वार्ड का मुखिया बनाकर नगर की पंचायत में भेजेंगे।

About The Author