Tahelka news

www.tahelkanews.com

झबरेड़ा विधायक कैंप कार्यालय का हुआ उद्घाटन विधायक काजी निजामुद्दीन ने काटा फीता

Spread the love

 

झबरेडा… विधानसभा झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम साढ़ोली चौराहे पर कांग्रेस से झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के कार्यालय का उद्घाटन मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर हजारों अतिथि मौजूद रहे मुख्य अतिथि काजी निज़ामुद्दीन ने कहा झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जत्ती सरल स्वभाव के विधायक के जो जनता की समस्या को उठाते रहते हे विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि जनता को अपनी समस्या बताने के लिए मेरे  ग्राम शेरपुर में जाना पड़ता था जो मैन रोड से काफी दूर हे। कहा कि झबरेडा नारशन रोड पर स्थित ग्राम सिधौली चौक पर हमने अपने कैंप कार्यालय बनाया है जहां पर क्षेत्रवासी आसानी से आ सकते है जनता की समस्या के निराकरण हेतु कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा

कार्यक्रम में सहारनपुर सांसद का इमरान मसूद पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा,विधायक फुरकान अहमद,विधायक अतुल प्रधान,पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, डॉ.गौरव चौधरी,जितेंद्र पवार कांग्रेसी नेता मरगूब कुरैशी आदिल फरीदी,अरशद अली, इसरार अहमद गफ्फार अली भूरा कोटवाल, प्रधान अफजाल प्रधान शाहनवाज,कलीम, रामकुमार सेनी पूर्व प्रमुख राजीव राठौड़ आदि,

About The Author