Tahelka news

www.tahelkanews.com

कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के चुनावी कार्याल का हुआ उद्घाटन वरिष्ठ नेताओं ने कटा फीता,,

Spread the love

रुड़की।कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता,कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने बीटी गंज (सुभाष गंज) स्थित विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व भगवानपुर विधायक ममता राकेश,वरिष्ठ पार्षद बेबी खन्ना,मुल्किराज सैनी एवं कलीम खान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन से पूर्व अपने संबोधन में विधायक ममता राकेश ने कहा कि नगर का विकास काफी समय से अवरोध है और नगर में अनेक जटिल समस्याएं मौजूद हैं,जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है।उन्होंने रुड़की से मेयर का चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को भारी बहुमत से जीतने की अपील करते हुए कहा कि नगर का विकास करने के लिए पूजा गुप्ता को  मेयर कि चुनाव जीताना बहुत जरूरी है।

विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता एक शिक्षित महिला है,जो रुड़की नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहतर ढंग से कार्य करेंगी।विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि रुड़की नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के रूप में पूजा गुप्ता तथा समस्त कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों को जनता अपना पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाएंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता विकास कार्यों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने में सक्षम है।मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि उनके पास नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए कई तरह के प्लान मौजूद हैं।नगर में सबसे बड़ी समस्या जल भराव के साथ ही जल निकासी न होने,बेहतर सड़क व्यवस्था बनाने,जाम की समस्या दूर करने,नगर के व्यापारी हित के लिए कार्य करने,नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने जैसे प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।महानगर जिलाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,पूर्व गृह राज्यमंत्री राम सिंह सैनी,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री,सुभाष सैनी,प्रेम सागर पुरी आदि ने भी मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को चुनाव में जनता से सहयोग दिए जाने की अपील की।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकिशन धीमान,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुरेंद्र सिंह सैनी,सरदार डॉक्टर हरविंदर सिंह,डॉक्टर विजय गुप्ता,डाक्टर पारित अग्रवाल,सरदार कमलजीत मनचंदा,बिट्टू शर्मा, मुनेश सैनी,शमशाद चेयरमैन,हेमेंद्र चौधरी,सरवन गोस्वामी,सेठपाल परमार,चारु चंद्र,लवी त्यागी,नासीर परवेज,प्रधान मीर हसन,सुधीर शांडिल्य,किरण कौशिक,संजय गुड्डू चौधरी,नितिन त्यागी,रवि तोमर,कैलाश गुप्ता,सनव्वर कुरैशी,राज दुलारी, आरके त्यागी,मंजूर अहमद,ताजदार कुरैशी, मुहम्मद जावेद फैंसी,डॉ०राजेंद्र सैनी,उदय जैन,हिमांशी धारिया,राजीव शर्मा,राजेश चौहान,सीताराम,संदीप कश्यप,किरण पाल सैनी,चौधरी रूप सिंह,कुणाल चौधरी,डॉक्टर साजिद हसन,बाबूराम,प्रीतम रोड,हिमांशु पासवान, जगदीश प्रधान,सिद्धार्थ राणा,रविंदर धीमान,हाजी नौशाद अहमद,मुनेश त्यागी,विपिन सिंघल,पंकज त्यागी, आदेश सैनी,रणबीर नागर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यालय उद्घाटन से पूर्व मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने देश के महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस का नमन किया।

About The Author