Tahelka news

www.tahelkanews.com

अन्य प्रत्याशियों ने तोड़ा जनता का विश्वास हमे मिल रहा भरपूर समर्थन..सरफराज

Spread the love

झबरेड़ा.. झबरेड़ा नगर पंचायत  अध्यक्ष पद की उम्मीदवार आजाद समाज पार्टी से समर्थित जैनब अंसारी के प्रतिनिधि एडवोकेट सरफराज ने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा 70 साल से विकास को तरस रहा हे 70 वर्ष के दौरान जो नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हे उन्होंने जनता का विश्वास तोड़ दिया हे चुनाव के समय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आते हे लेकिन वह मतदान से पहले ही बैठ जाते हे  एडवोकेट सरफराज ने कहा की जनता का विश्वास उनसे टूट चुका है और हमें झबरेड़ा की जनता भरपूर समर्थन कर रही है  हम भी जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा नगर पंचायत झबरेडा में सफाई करने वाले वाल्मीकि समाज के कर्मचारी परमानेंट होने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन 70 वर्ष के अंदर किसी भी अध्यक्ष ने वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया उन्होंने यह भी बताया कि कस्बे में ऐसे गरीब बसर कर रहे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए सिर्फ कुछ पैसे देकर उनके पुराने मकान तुड़वा दिए जो अब भारी सर्दी में पन्ने के अंदर अपना समय गुजार रहे हैं जैनब अंसारी के  प्रतिनिधि सरफराज ने कहा हम सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास की रुकी हुई किस्तों को उनके खाते में भिजवाएंगे और सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का काम करेंगे।

About The Author