Tahelka news

www.tahelkanews.com

हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी

Spread the love

झबरेड़ा,, नगर पंचायत झबरेडा से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी ने कहा कि झबरेडा मेरा परिवार है झबरेड़ा के हर द्वार से मुझे विजय आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है मैं इस आशीर्वाद का बदला कभी चुका नहीं पाऊंगी।झबरेड़ा की कुछ महिलाओं ने बताया कि किरण संघर्ष करने वाली महिला हे जो अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचायेगी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी ने कहा जिस तरह झबरेड़ा का हर एक परिवार मेरा साथ दे रहा है मैं उनके हक को अदा करने का काम कारूंगी।महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दूंगी।

About The Author