
झबरेड़ा,, नगर पंचायत झबरेडा से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी ने कहा कि झबरेडा मेरा परिवार है झबरेड़ा के हर द्वार से मुझे विजय आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है मैं इस आशीर्वाद का बदला कभी चुका नहीं पाऊंगी।झबरेड़ा की कुछ महिलाओं ने बताया कि किरण संघर्ष करने वाली महिला हे जो अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचायेगी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी ने कहा जिस तरह झबरेड़ा का हर एक परिवार मेरा साथ दे रहा है मैं उनके हक को अदा करने का काम कारूंगी।महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दूंगी।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम