
Tahelka news
झबरेड़ा ..थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा के नेतृत्व में भारी भरकम पुलिस ने कस्बा की झबरेड़ा की गलियों में गस्त किया और कस्बा वासियों से चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि आने वाली 23 तारीख में कस्बा झबरेड़ा के अंदर निकाय चुनाव होने हैं जिसे लेकर झबरेड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर खड़ी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा चुनाव को कुशल संपन्न कराना पुलिस का कर्तव्य है उन्होंने सभी कस्बा वासियों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या अराजक तत्व आपको किसी तरह डराता हो या धमकाता हो लोभ लालच देता हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें उन्होंने यह भी कहा कि शराब मिठाई या अन्य कोई वस्तु प्रत्याशी बांटता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी कस्बा वासियों से कहा कि अपने हथियारों को तत्काल थाने में जमा कर दें।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम