Tahelka news

www.tahelkanews.com

मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..

Spread the love

तहलका न्यूज़

झबरेडा..हरिद्वार जनपद  की अन्य नगर पंचायतों को देखते हुए झबरेडा कस्बे में नगर निकाय चुनाव बड़ा ही शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान दिवस पर मतदाताओं में बड़ा ही उत्साह दिखाई दिया।इस मौके पर प्रत्याशियों ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सब का अधिकार है मतदान करने से हम सरकार बनाते हैं और अच्छे प्रतिनिधि को चुनते हैं।

झबरेड़ा के चुनाव अधिकारी सीपीएस गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया की प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मतदान दिवस बड़े उत्साह के रूप में मनाया गया करीब 12 घंटे के अंतराल में झबरेडा के अंदर 86.62% मतदान हुआ उन्होंने बताया की कुल मतदाता 9837 है जिनमें से 852 1मतों का दान रात्रि 8 बजे तक हुआ। उन्होंने बताया कि 8521मतों में 4138 महिला और 4383 पुरुषों ने मतदान में भाग लिया। मतदान करने में नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर पहले नम्बर पर 90.80%  दूसरे नंबर पर नगर पंचायत इमलीखेड़ा 87.60% तीसरे नंबर पर झबरेडा 86.62% रहा।

पूरे हरिद्वार जनपद में अन्य चुनाव स्थलों को देखते हुए झबरेड़ा में मतदान दिवस पर शांति बनी रही झबरेडा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा नेतृत्व में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी।थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा एसएसआई रविंद्र सिंह, इकबालपुर चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट, लखनौता चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मंगाई, पुलिस बल के साथ मतदान बूथ स्थलों की निगरानी करते रहे और संदिग्ध व्यक्तियों को बूथ स्थलों के पास फटकने नहीं दिया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर झबरेड़ा पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी झबरेड़ा में

चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने को लेकर थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, जोनल मजिस्ट्रेट सीपीएस गंगवार ,सेक्टर मजिस्ट्रेट इंदर सिंह चौहान, चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने कस्बे वासियों का धन्यवाद दिया।

About The Author