Tahelka news

www.tahelkanews.com

वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील

Spread the love

तहलका न्यूज़

मैं कुलदीप तोमर वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से जनता से अपील करता हूं कि मैं आपके बीच हमेशा ही विकास कार्यों के लिए तथा प्रत्येक आपके सुख-दुख के लिए हमेशा साथ खड़ा रहूंगा आपने मुझे पहले भी भरपूर प्यार दिया है जिसके कारण मेरी धर्मपत्नी स्वाति चौधरी पिछली योजना में बीजेपी से पार्षद रही और मुझे पार्षद पति के रूप में कार्य करने का मौका दिया इस बार आप अपने बहुमूल्य वोट से मुझे जीत हासिल करा कर पार्षद बनाएं में हमेशा ही आपके इस एहसान का ऋणी रहूंगा तथा आप लोगों के लिए जो भी योजनाएं विकास से संबंधित पार्टी बेस पर या जिस आधार पर भीआयेगी उनको मैं अपने वार्ड में सुनियोजित तरीके से कराऊंगा और हमेशा ही आपके बच्चे की तरह से आपके बीच में हमेशा खड़ा मिलूंगा आपका अपना कुलदीप तोमर गणेशपुर रुड़की वार्ड 18 भाजपा पार्षद प्रत्याशी

About The Author