Tahelka news

www.tahelkanews.com

पत्थरबाज बख़्शे नहीं जाएंगे ..वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक .. पुलिस पर पथराव करने वाले बाहरी व्यक्तियों के घरों पर हरिद्वार पुलिस ने दी दबीश,,भनक लगी तो पत्थरबाज हुए फरार

Spread the love

तहलका न्यूज़2

खानपुर.. उत्तर प्रदेश के अनेकों जनपदों से आकर हरिद्वार पुलिस पर पथराव करने वाले बाहरी व्यक्तियों के घरों पर खानपुर पुलिस ने ताड़बतोड़ दबिशे दी लेकिन पुलिस की भनक लगते ही पत्थरबाज मौका देखकर घर से फरार हो गए।जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि 31 जनवरी को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत विधायकों उमेश कुमार शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह  चैंपियन के बीच चलते आ रहे

विवाद में बाहरी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,हरियाणा,राजस्थान से भारी मात्रा में कई लोग अपने समर्थकों के साथ थाना खानपुर क्षेत्र में प्रवेश कर गए जिसे  पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गणों ने बहुत  समझाया लेकिन वह माने। इसके बावजूद भीड़ अत्यधिक उग्र हो गई थी और भीड़ द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई थी पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने वालों के खिलाफ थाना खानपुर जिला हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया  जनपद हरिद्वार का माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानून कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सख्त दिशा निर्देश दिए।

इंस्पेक्टर रविंद्र शाह  ने बताया की पत्थरबाजों को गिरफ्तार करने के लिए थाना खानपुर से  तीन पुलिस टीमें बनाई गई थी तीनों पुलिस टीमों,ने उत्तर प्रदेश के ग्राम तेजलहेडा थाना छपार ,ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर,ग्राम रोहिणी हाजीपुर ग्राम विलारसी थाना चरथावल,में पत्थर बाजों को गिरफ्तार करने के लिए ताड़बतोड़ दबीश दी गई लेकिन पुलिस की भनक लगते ही   अभियुक्त अपने समर्थकों के साथ  घर से फरार हो गए उन्होंने बताया कि मुकदमे में अज्ञात व्यक्तियों को तस्दीक किया जा रहा है जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशे दी जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने  चेतावनी देते हुए  कहां की सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले दंगों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस बल पर पथराव  और नुकसान की भरपाई उन लोगों से की जाएगी जो इसके लिए जिम्मेदार है जिन्होंने भीड़ को उकसाया हे और उक्त  घटना को अंजाम देकर दूसरों को नूकसान पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया है

About The Author