Tahelka news

www.tahelkanews.com

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार,, घटना में इस्तमाल किया गया हथियार भी किया बरामद

Spread the love

झबरेड़ा.. हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे  अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर दिया। तथा घटना में प्रयोग किए गए धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है जानकारी देते हुई थाना अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने बताया कि जवाहर सिंह निवासी बिंदु खड़क ने 28 जनवरी को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया की गांव के राजकुमार, सुंदर, विशाल उर्फ भूरा वे नरपत ने वादी के पुत्र राहुल और भतीजे शुभम तथा भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और घटना का संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित की गई झबरेड़ा की पुलिस टीम ने सुराग लगाकर घटना में शामिल अभियुक्त राजकुमार को पूर्व में भी जेल भेज दिया था लेकिन मुकदमे में वांछित चल रहे विशाल उर्फ भूरा को ग्राम बिंदु से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जय सिंह राणा कांस्टेबल बसंत होमगार्ड अंकित शामिल रहे।

About The Author