झबरेड़ा.. हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। तथा घटना में प्रयोग किए गए धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है जानकारी देते हुई थाना अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने बताया कि जवाहर सिंह निवासी बिंदु खड़क ने 28 जनवरी को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया की गांव के राजकुमार, सुंदर, विशाल उर्फ भूरा वे नरपत ने वादी के पुत्र राहुल और भतीजे शुभम तथा भाई मिंटू के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और घटना का संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित की गई झबरेड़ा की पुलिस टीम ने सुराग लगाकर घटना में शामिल अभियुक्त राजकुमार को पूर्व में भी जेल भेज दिया था लेकिन मुकदमे में वांछित चल रहे विशाल उर्फ भूरा को ग्राम बिंदु से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जय सिंह राणा कांस्टेबल बसंत होमगार्ड अंकित शामिल रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा