Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसी के अरमान धरे रह गए..किसी को मिली खुशी..उच्च न्यायालय के आदेश पर सहकारी समिति को चुनाव स्थगित

Spread the love

तहलका न्यूज़

बताया जाता अधिकतर हरिद्वार जिले के सहकारी समितियां में चुनाव में धांधली की गई है लेकिन सरकार द्वारा  चुनाव की 24 तारीख निश्चित करने के  का बावजूद  कई कई घंटे लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण ने प्रदेश भर के सहकारी समिति चुनाव को स्थगित कर दिया है जानकारी हो कि  मांगेराम सिरोही ने अंतरिम आदेश 21.2 .25 के विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसकी विशेष अपील सुनवाई 24.2.25 को योजित की गई उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 27 फरवरी 2025 को अगली सुनवाई तक प्रदेश भर के सहकारिता चुनाव के ऊपर सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने  स्थगित कर दिया गया।

जिसे लेकर क्षेत्रीय पुलिस भी चौकन्नी दिखाई दी झबरेड़ा कस्बे के अंदर में निर्वाचन अधिकारी धर्मवीर सिंह पर चुनाव में धांधली लेकर आरोप लगे हैं कुछ मतदाताओं और प्रत्याशियों ने तो  चुनाव का बहिष्कार कर दिया था लेकिन चुनाव में हुई गड़बड़ी मार झेल रहे प्रत्याशियों और मतदाताओं को उच्च न्यायालय से आशा हाथ लगी है जिसे लेकर उनमें  खुशी का माहौल जाहिर है लेकिन बात की जाए उन प्रत्याशियों की जो चुनाव जीतने के लिए सुबह से शाम तक मेहनत करते रहे और मतदाताओं को को लुभाकर कतार में लगाते रहे अब उन्हें आने वाली उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करना पड़ेगा।

About The Author