Tahelka news

www.tahelkanews.com

शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम

Spread the love

शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत

तहलका न्यूज़

बुग्गावाला..शादी के सिर्फ चार माह बीत जाने के बाद ही युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई इस भयभीत घटना से घर में मातम छाया हुआ हे।

जानकारी के अनुसार तमसीर पुत्र जमशेद निवासी हंसनावाला (32) ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई बताया जाता हे कि उक्त युवक का घर में लड़ाई झगड़ा चल रहा था घर की क्लेश को युवक बर्दाश्त नहीं कर सका और जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया जवान युवक की मौत से घर गमगीन बना हुआ हे मौके पर पहुंची बुग्गावाला पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया।थाना अध्यक्ष भगवान महर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author