Tahelka news

www.tahelkanews.com

कितना परिवर्तन किया विधायक पर आश्रित रहकर उदय परिवर्तन के उत्तराखंड संपादक ने.. जैसे खुद हे “दूसरों पर आश्रित,,ऐसे औरों को न समझे

Spread the love

तहलका न्यूज़

उदय परिवर्तन के उत्तराखंड संपादक केवल एक विधायक के भरोसे पत्रकारिता करने को मजबूर है ये हम नहीं उनके अपने अखबार में छपी खबर के टाइटल से पता चलता हे उन्होंने एक लेख में लिखा है कि पत्रकार विधायक पर आश्रित है वह हम पर नहीं.. ऐसा लगता है कि इस पत्रकार महोदय ने अपना सारा जीवन एक विधायक पर आश्रित होकर बीता दिया हे। लेकिन भगवान को छोड़कर एक  विधायक  पर आश्रित रहने वाला संपादक आज तक कुछ नहीं कर पाया,एक विधायक निधि का टेंडर (सूचना ) भी अपने अखबार में नहीं निकाल पाया।

बात की जाए दो दशक से जनता की सेवा की,,तो जनता जितना प्यार दो दशक से विधायक महोदय को देती आ रही हे तो उसका बदला उन्होंने रुड़की की जनता को बोर्ड बैठक से बाहर निकालकर दिया। यदि बात की जाय हड़बड़ाहट में हुई एक चूक तो उन्हें हड़बड़ाहट में ही गलती का अहसास भी कर लेना चाहिए और उन्हें सरकारी बैठक में जाने से पहले अपनी हड़बड़ाहट दूर करनी चाहिए और सोच समझकर फैसला लेना चाहिए वो तो एक पत्रकार थे जिन्हें पदेन सदस्य ने बाहर निकाल दिया। पत्रकार समझदार होता हे जो बर्दाश्त कर गया यदि हड़बड़ाहट किसी निर्वाचित सभासद से चूक हो जाती तो क्या होता…

खैर ये बात तो  विधायक पर आश्रित रहने वाला पत्रकार नहीं समझ पाएगा..

About The Author