Tahelka news

www.tahelkanews.com

जल्दी से देर भली,,फाटक बंद के दौरान पार न करे हो सकती जनहानि,जाना पड़ सकता हे जेल..कमलेश प्रसाद

Spread the love

रेलवे फाटक बंदी के दौरान पार करने से रुके. नहीं तो हो सकती हे जनहानि,कानून के शिकंजे में फसना तय..आरपीएफ

तहलका न्यूज़
रुड़की, आरपीएफ रुड़की चौकी इंचार्ज कमलेश प्रसाद अपनी टीम के साथ इकबालपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे और रेलवे फाटक पर बंदी के दौरान पार कर रहे यात्रियों को पहले चेतावनी दी। और  समझाते हुए कहा कि फाटक बंद के दौरान पार करने से बड़ी जनहानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि फाटक बंद के दौरान बहुत से ऐसे एक्सीडेंट हो चुके हैं जिनमें व्यक्ति लापरवाही कर अपनी जान गवा चुके हैं उन्होंने बताया कि जल्दी से देर भली फाटक खुलने का इंतजार करें क्योंकि परिवार वाले भी तुम्हारे आने का इंतजार कर रहे हैं रेलवे फाटक बंद के दौरान फाटक के पास खड़े यात्रियों को समझाते हुए उन्होंने कहा की यदि यात्री बंद के दौरान जबरदस्ती फाटक पार करता है तो उसे कानून का सामना भी  करना करना पड़ेगा और संबंधित धाराओं में उसका चालान सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया की बंदी के दौरान पार करने वाले व्यक्ति को  रेलवे के होने वाले नुकसान को भुगतना पड़ सकता हे।

About The Author