Tahelka news

www.tahelkanews.com

51 दिन बाद पूर्व विधायक को मिली जमानत

Spread the love

तहलका न्यूज़

हरिद्वार के खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज जमानत मिल गई है। हरिद्वार जिला कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका मंजूर कर लि है,जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन  के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने उनको जमानत मिलने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 18 मार्च मंगलवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिस पर कोर्ट ने शाम को फैसला दिया, कोर्ट ने चैंपियन की याचिका मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है। फिलहाल चैंपियन हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी हो कि प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बीच चैंपियन 26 जनवरी को उमेश शर्मा के कार्यालय पर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार उनके कार्यालय पर खुलेआम फायरिंग की थी।

इस दौरान चैंपियन ने उमेश शर्मा के समर्थकों के साथ मारपीट भी की थी। उसी दिन शाम को चैंपियन की देहरादून से गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद अगले दिन 27 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। तभी से वह जेल में बंद थे।

 

About The Author