
तहलका न्यूज़
भगवानपुर..23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में शौर्य दीवार के सम्मुख अपनी देश की माटी से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले तथा देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाध्यापको, स्वयंसेवी शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला ने कहा कि सरदार भगत सिंह,राजगुरु तथा सुखदेव ने शौर्य,साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इन सभी क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही हम सब भावी संताने स्वच्छंद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने महान क्रांतिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि 23 मार्च का दिन हमें यह अवसर प्रदान करता है कि हम उनके बलिदान को याद कर सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें। संजय गर्ग ने बताया कि जो उम्र नौजवानों के खेलने खाने की होती है,उस 22-23 वर्ष की उम्र में सरदार भगत सिंह,राजगुरु तथा सुखदेव ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से यह साबित कर दिया कि देश के लिए मर मिटने का जज्बा किसी भी लोभ,लालच तथा डर से बड़ा होता है।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जूनियर हाई स्कूल रोहलकी के प्रधानाध्यापक विनेश सैनी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के प्रधानाध्यापक राजकुमार सैनी, प्रदीप सैनी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोहलकी के स्वयंसेवी शिक्षिका श्रीमती निधि,श्रीमती संगीता गुप्ता,कु प्रिया,कु अनु शर्मा, बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल,निखिल अग्रवाल सैयद त्यागी राजकुमार,अशोक,लोकेश अनु शर्मा आज उपस्थित रहे
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..