Tahelka news

www.tahelkanews.com

पूर्व विधायक को राज्य मंत्री बनाए जाने पर झबरेडा इलाके में खुशी की लहर,,लोगो ने किया फूल मालाओं से स्वागत

Spread the love

तहलका न्यूज़..

झबरेड़ा.. पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को राज्य मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों से उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद पूर्व विधायक सबसे पहले लाठर देवाहुन स्थित गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले मै सबसे पहले भगवान गणेश के ही चरणों में आया था। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे। अपने कार्य को वह बेहद ईमानदारी के साथ करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने लाठेरदेवा में डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा देशराज कर्णवाल और बैजन्ती माला का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी बैजन्ती माला का झबरेड़ा के संजीवनी हॉस्पिटल में भी जोरदार स्वागत हुआ । इस मौके पर डॉ त्रिपाठी ने कहा कि देशराज की जनता पर बड़ा उपकार किया है। देशराज कर्णवाल के राज्य मंत्री बनने पर जहां झबरेड़ा का तेजी से विकास होगा तो वहीं पार्टी भी मजबूत होगी।

इस मौके पर झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह भी मौजूद रहे । देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रदेश के लिए ऐतिहासिक कार्य किए है मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून बनाया,यूसीसी और भू अध्यादेश लाकर इतिहास रचा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है ।देशराज कर्णवाल बहेड़की सैदाबाद के प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मंदिर में पहुंचे और मंदिर में पुष्प अर्पित किए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा देशराज कर्णवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान मंदिर के महंत द्वारा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री हरिदास, भाजपा नेता आदित्य बृजवाल, भाजपा नेता अनीस गौड, भूरू गाढ़ा,भूरा प्रधान,राजू,मुस्तकीम उर्फ बबलू, आदि मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed