तहलका न्यूज़
झबरेड़ा सहकारी समिति के चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी रहे सहायक अध्यापक धर्मवीर को चुनाव में अपनी मर्जी से मतदाताओं की संख्या बढ़ाना, घटाना, व मतदाताओं की सूची में नाम के साथ छेड़ छाड़ करने का दोषी मानते हुए जांच अधिकारी ने चुनाव अधिकारी धर्मवीर के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की थी शिकायत करता राजबीर ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की अपील मांग की हे
शिकायत करता राजबीर माजरा ने बताया कि 15 फरवरी को अन्तिम सूची में माजरा के कुछ मतदाताओं के पिता,पति नाम के साथ छेड़खानी कर उन्हें सूची से बाहर कर दिया था और अपनी मर्जी से बिना किसी अधिकार के फर्जी माता दाताओं को जोड़ दिया था।किसान द्वारा की गई शिकात सही पाई गई थी।

More Stories
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश
10 हज़ार के गैंगस्टर वांछित को बहादराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एएसपी हरिद्वार ने किया था इनाम घोषित..वांछित गिरफ्तारी से बचने के लिए 01 साल से चल रहा था फरार