तहलका न्यूज़
झबरेड़ा सहकारी समिति के चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी रहे सहायक अध्यापक धर्मवीर को चुनाव में अपनी मर्जी से मतदाताओं की संख्या बढ़ाना, घटाना, व मतदाताओं की सूची में नाम के साथ छेड़ छाड़ करने का दोषी मानते हुए जांच अधिकारी ने चुनाव अधिकारी धर्मवीर के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की थी शिकायत करता राजबीर ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की अपील मांग की हे
शिकायत करता राजबीर माजरा ने बताया कि 15 फरवरी को अन्तिम सूची में माजरा के कुछ मतदाताओं के पिता,पति नाम के साथ छेड़खानी कर उन्हें सूची से बाहर कर दिया था और अपनी मर्जी से बिना किसी अधिकार के फर्जी माता दाताओं को जोड़ दिया था।किसान द्वारा की गई शिकात सही पाई गई थी।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..