तहलका न्यूज
झबरेड़ा.. बीती रात्रि एक होमगार्ड ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया झबरेडा पुलिस ने तत्काल घायल होमगार्ड को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड मनीष कुमार निवासी टिकोला की ड्यूटी थाना झबरेड़ा में चल रही हे बताया जाता हे अर्धरात्रि वह मोटर साइकिल द्वारा गस्त कर रहा था अचानक पीछे से आए ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और होमगार्ड मनीष को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया परिवार वालों के अनुसार घायल होमगार्ड का टांग,हाथ,कंधे पर जबरदस्त फ्रैक्चर हो गया हे होमगार्ड की गंभीर हालत को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस ने आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हे झबरेड़ा कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल मनीष का हालचाल जाना और लगातार परिवारजानो से संपर्क साधे हुए।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा