Tahelka news

www.tahelkanews.com

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर गंभीर घायल. आर्थिक मदद को पुलिस ने बढ़ाएं हाथ,, कोतवाली प्रभारी पहुंचे मिलने पहुंचे अस्पताल

Spread the love

तहलका न्यूज

झबरेड़ा.. बीती रात्रि एक होमगार्ड ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गंभीर रूप से  घायल हो गया झबरेडा पुलिस ने तत्काल घायल होमगार्ड को अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को  कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड मनीष कुमार निवासी टिकोला की ड्यूटी थाना झबरेड़ा में चल रही हे बताया जाता हे अर्धरात्रि वह मोटर साइकिल द्वारा गस्त कर रहा था अचानक पीछे से आए ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और होमगार्ड मनीष को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया परिवार वालों के अनुसार घायल होमगार्ड का टांग,हाथ,कंधे पर जबरदस्त फ्रैक्चर हो गया हे होमगार्ड की गंभीर हालत को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस ने आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हे झबरेड़ा कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल मनीष का हालचाल जाना और लगातार परिवारजानो से संपर्क साधे हुए।

About The Author